बीजापुर।  बीजापुरवासियों का महाराष्ट्र और तेलंगाना से रोटी बेटी का नाता है. जिसके चलते बीजापुर जिले के भोपालपटनम से तारलागुड़ा होते हुए तेलंगाना आना-जाना लगा रहता है. वेंकटारपुरम तक पहुंचने के लिए रामपुर नदी को पार करना पड़ता है. जिस पर पुल का निर्माण हो चुका है लेकिन रामपुर नाला और बंडलवागु में पुल नहीं बना है. अब इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने रामपुर नाला , बंडलवागु  में पुल बनाने का काम शुरू कर दिया है.
बीजापुर कलेक्टर डा. अयाज तम्बाली ने बताया कि यातायात के सुचारु संचालन के लिए पुल का निर्माण करवाया जा रहा है. वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पुल के बाजू से अावागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
तेलंगाना का पुल तो बन गया है, लेकिन भोपालपटनम से रामपुरम  भद्रकाली तारलागुड़ा होते हुए वेंकटा पुरम तक ग्रामीणों को सफर करने के लिए बहुत जल्दी रामपुर नाला एंव बंडलवागु तारलागुडा का पुल बनकर तैयार हो जाएगा. निर्माण कार्य जोरों पर कार्य चल रहा है. जिसमें लोगों को यातायात सुविधा समेत स्वास्थ, शिक्षा व अन्य राजमर्रा के सामान की व्यवस्था सुचारू हो जाएगा.