रायपुर. नगर निगम जोन 3 के संपत्ति कर के सर्वे में लगे लगभग 50 ठेकाकर्मियों को ढाई महीने से पारिश्रमिक भुगतान नहीं किया गया है. ठेकाकर्मी दिवाली मनाने छुट्टी लेकर घर जाने जब भुगतान की मांग किये तो दिल्ली की ठेका कंपनी मेसर्स जीआईएस कंसोरटीएम इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार अतिक कुरैशी ने पैसे देने से साफ़ इनकार कर दिया. नगर निगम जोन-3 में मकान टैक्स का नापजोख और सर्वे का काम करने वाले ठेका कर्मचारियों ने बताया कि उनकी दिवाली मनाना तो दूर अब उनके पास घर जाने के लिए भी पैसे नहीं है.
इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ जोगी छात्र संगठन ने आज निगम आयुक्त रजत बंसल को ज्ञापन सौंपा. जोगी छात्र संगठन ने निगम को साफ चेता दिया है कि 24 घंटे के भीतर यदि ठेकाकर्मियों को पैसा भुगतान नहीं किया गया तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा. संगठन ने इस मामले को छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों पर बाहरी लोगों द्वारा जुल्म करार दिया है.