रायपुर ।प्रमुख मार्गो पर निर्धारित सीमा के बाहर दुकान संचालित करने वाले व्यापारीयो को नगर निगर द्वारा सख्त चेतावनी दी गई है की यदि उनके द्वारा निर्धारित सीमा के बाहर दुकान का संचालन किया जाता है तो उनका सामान जप्त कर लिया जायेगा जिसे व्यापारी को वापिस नही किया जायेगा।
दिवाली को कुछ ही दिन शेष बचे है ऐसे मे रायपुर के विभिन्न बाजारो मे काफी भीड देखी जा रही है । जिसके चलते कई बार शहर के प्रमुख मांर्गो पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जाम की दूसरी वजह दुकानदारो के द्वारा दुकान के निर्धारित सीमा से बाहर सडक पर सामान रखना भी है।
जिसे देखते हुए नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी मे आज नगर निगम के दस्ते द्वारा मालवीय रोड,बस स्टैण्ड सहित लोधीपारा चौक पर कार्यवाही करते हुए सड़कों के दोनो ओर रखे सामान को जप्त कर मार्ग को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस दौरान निगम अमले मे सडक पर लगाये गये एलजी व वीवो कंपनी के एयरबैलून गेट सहित अन्य सामान भी जप्त किये । साथ ही व्यापारीयो को चेतावनी दी गई है की दुबारा निर्धारित सीमा के बाहर दुकान का संचालन किया गया तो उनका सामना जप्त कर लिया जायेगा जो दुबारा उन्हे लौटाया नही जायेगा।