शेख आलम, धरमजयगढ़.  युवक को शर्त लगाना इतना महंगा पड़ा कि उसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल कुमर्ता गांव में एक युवक की डैम में डूबने से मौत हो गई है. युवक का नाम छेरका लहरे है जो अपने 12 दोस्तों के साथ पिकनिक बनाने गया हुआ था. पिकनिक के दौरान जमकर शराब पी गई. दोस्तों ने युवक से शर्त लगाई की कुमर्ता डैम को पार करना है, शराब के नशे में युवक ने डैम को एक छोर से दूसरे छोर तक पार करने का शर्त लगा लिया. और तैरने के दौरान पानी की गहराइयों जा घुसा और डूबने से उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है डैम में दोस्त नहाने में व्यस्त थे युवक की ओर किसी का ध्यान ही नहीं गया. कुछ देर बाद जब युवक नजर नहीं आया तो दोस्त उसे ढूंढने लग गए, लेकिन ढूंढने के दौरान भी नहीं मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की खोजबीन की पर वह कहीं नहीं मिला. और रात होने की वजह से सब वहां से चले गए.

पुलिस को दूसरे डैम में युवक की तैरती हुई लाश दिखाई दी. जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही युवक के दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना से साबित हो गया कि जोश में होश खोना कितना घातक हो सकता है. साथ ही डैम के किनारे  शराब खोरी करना फिर उसमें नहाना ये सब चलता रहा और वहां इन्हे रोकने वाला कोई नहीं था. इससे साबित होता है कि पिकनिक स्पॉट में सुरक्षा को लेकर हमारा प्रशासन कितना सतर्क है.

इससे पहले भी पिकनिक के दौरान डूबने से हो चुकी मौत

इससे पहले भी प्रदेश में पिकनिक मनाने गए लोगों के हादसे का शिकार होने का मामला सामने आ चुका है.  कभी इसकी वजह लापरवाही , कभी शराबखोरी बनती है. कई बार तो लोग सेल्फी के चक्कर में भी हादसे का शिकार हो चुके हैं.