रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में एक नवंबर को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक होनी वाली है. मंत्रिपरिषद की बैठक में धान समर्थन मूल्य पर खरीदी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. वहीं एक नवंबर को ही राज्योत्सव समारोह का सीएम भूपेश शुभारंभ करेंगे. पहले मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्य़क्ष सोनिया गांधी आने वाली थी, लेकिन स्वास्थ्यगत कारणों से वो नहीं आ पाएंगी.

मुख्यमंत्री निवास में होने वाली यह बैठक शुक्रवार दोपहर 12 बजे से होगी. जिसमें राज्य से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और निर्णय लिए जा सकते हैं. संभावना है कि कैबिनेट की बैठक में राज्य के किसानों का धान न्यूनतम समथर्न मूल्य पर खरीदी से संबंधित विषय पर बात हो सकती है. इसके साथ ही आने वाले विधानसभा सत्र और उसमें लाए जाने वाले अनुपूरक बजट लाने की तैयारी है. इस संबंध में बातचीत हो सकती है.

बता दें कि राज्य सरकार ने इस साल 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. लेकिन केंद्र सरकार ने नए सीजन का चावल राज्य से लेने से इंकार कर दिया है. अब छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान के उपार्जन के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर उनसे मिलने के लिए समय मांगा है.