स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल इसीलिए खास है, क्योंकि यहां खिलाड़ी इधर से उधर होते रहते हैं, अब क्रिस गेल और लोकेश राहुल को ही ले लीजिए, दोनों पहले कभी रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू टीम की शान हुआ करते थे, टीम के परमानेंट मेंबर थे, लेकिन जब ऑक्शन हुआ, तो इस टीम ने दोनों ही धुरंधर खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया, और इन पर भरोसा जताया किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने, और अब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए ये दोनों ही खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं। दोनों की सलामी जोड़ी सुपर-डुपर हिट चल रही है हर मैच में लोकेश राहुल-क्रिस गेल की सलामी जोड़ी अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दे रही है, कभी लोकेश राहुल मैन ऑफ द मैच बनते हैं तो कभी क्रिस गेल।
सुपरहिट है जोड़ी
आईपीएल में आज का पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच खेला गया, जहां लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दी, इतना ही नहीं दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में ही 116 रन ठोक दिए, इस मैच में लोकेश राहुल ने 27 गेंद में 60 रन की पारी खेली, तो वहीं क्रिस गेल 38 गेंद में 62 रन बनाकर नाबाद रहे, क्रिस गेल और लोकेश राहुल अबतक तीन मुकाबलों में साथ में पारी की शुरुआत कर चुके हैं और सभी मैच में दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है, पहले दो मैच में क्रिस गेल नहीं खेले, लेकिन उसके बाद के तीनों मैच में गेल प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे, लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत की, आईपीएल के मौजूदा सीजन में लोकेश राहुल और क्रिस गेल की जोड़ी पारी की शुरुआत करने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में उतरी, जहां दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 7.6 ओवर में 96 रन जोड़ दिए, अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया, जिसमें गेल-लोकेश की सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत करने उतरी और यहां भी दोनों की जोड़ी ने 7.5 ओवर में 53 रन जोड़े। और अब आज के मुकाबले में भी कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेल दी।
जोड़ी नंबर-1
आईपीएल के सीजन-11 में क्रिस गेल और लोकेश राहुल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेल रहे हैं, इससे पहले दोनों बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम से खेलते थे , लेकिन अब जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, तो दोनों ही खिलाड़ी अब इस टीम के लिए बड़े प्लेयर साबित हो रहे हैं, आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रिस गेल 3 मैच में ही टॉप पर आ गए हैं, क्रिस गेल ने अबतक 3 मैच में 229 की औसत से 229 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक तो वहीं 2 बार अर्धशतक लगा चुके हैं।
बात लोकेश राहुल की करें तो मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं, लोकेश राहुल ने अबतक 5 मैच में 213 रन बनाए हैं, इस दौरान राहुल का औसत 42.60 का है, 2 अर्धशतक लगाए हैं, हलांकि रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के कप्तान विराट कोहली राहुल से कुछ कम ही रन पीछे हैं और तीसरे पोजिशन पर हैं, और अभी कोहली की टीम का मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चल रहा है जहां कोहली के पास दूसरे या पहले पोजिशन पर पहुंचने का मौका रहेगा, लेकिन अभी फिलहाल यही दोनों बल्लेबाज नंबर-1 हैं।
टीम बनी नंबर-1
इतना ही नहीं किंग्स इलेवन पंजाब के ये दोनों खिलाड़ी अगर टॉप पर बरकरार हैं तो इसके साथ ही ये टीम भी मौजूदा सीजन में प्वाइंट टेबल में टॉप पर आ गई है, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मौजूदा सीजन में 5 मैच खेलकर 4 मैच में जीत हासिल कर चुकी है, तो वहीं टीम को 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।