डोंगरगांव. एक आरोपी आज गायों को ट्रक में भरकर कत्लखाना ले जा रहा था. रास्ते में गाड़ी ख़राब हो गई. इस बीच एक मुखबिर ने पुलिस को गौ तस्करी की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी बालूखान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में ही जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि वह इन गाय-बैलों को महाराष्ट्र के कत्लखाना ले जा रहा था.

ट्रक में 24 गाय, 3 बैल और 4 मृत बैल ठूंस-ठूंसकर भरा गया था. इन मवेशियों के लिए वाहन में कोई चारापानी की भी व्यवस्था नहीं थी. डोंगरगांव पुलिस ने मृत बैलों का पोस्टमार्टम कराने के बाद विधिवत अंतिम संस्कार किया. वहीँ जीवित गाय-बैलों को गनेरी गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया है. राजनांदगांव में एसपी प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी राजेश अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी योगेश साहू के मार्गदर्शन में गौ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है.

जिसके तहत डोंगरगांव के थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर और प्रधान आरक्षक शंकर कारुनिक ने अमलीडीह टोलागांव मेनरोड के पास ट्रक और मवेशी समेत गौ तस्कर बालूखान को गिरफ्तार कर लिया. मवेशियों की कीमत लगभग 6 लाख 20 हजार रूपये आंकी जा रही है. आरोपी बालू खान भिलाई कैम्प-1 के संग्राम चौक का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भी भेज दिया गया है.