स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को कौन नहीं जानता, उनकी बल्लेबाजी और उनकी गेंदबाजी का हर कोई मुरीद है. मौजूद समय में धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे और टी-20 क्रिकेट अभी भी खेलते हैं, और हर मैच में बतौर विकेटकीपर ही मैदान पर उतरते हैं.पिछले कुछ साल से अगर टीम इंडिया में विकेटकीपर की बात हो तो एम एस धोनी का नाम सबसे पहले आता है.

लेकिन क्रिकेट के दिग्गज भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पिछले 10 साल में भारत के बेस्ट विकेटकीपर धोनी को नहीं बल्कि रिद्धिमान साहा को बताया है. गांगुली ने कहा है कि साहा लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन मुझे लगता है कि पिछले 5 से 10 साल में वो भारत के बेस्ट विकेटकीपर हैं, उम्मीद करता हूं कि वो जल्द चोट से उबर जाएंगे.

गौरतलब है कि साहा फिलहाल कंधे की चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं, साल 2014 में धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 34 साल के रिद्धिमान साहा टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया से खेल रहे थे. लेकिन अभी चोटिल होने की वजह से रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं.