स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है. जहां अपना पहला ही मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार अंदाज में जीत लिया है. न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है.
इस मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने न केवल टी-20 क्रिकेट में इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया जो रिकॉर्ड बन गया. साथ ही हरमनप्रीत कौर पहली ऐसी भारतीय महिला क्रिकेटर भी बन गईं, जिन्होंने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में शानदार शतक जड़ा.
हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंद में 103 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 सिक्सर उड़ाए.
मैच के बाद खुला राज
मैच खत्म हो जाने के बाद भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस राज से पर्दा उठाया. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि गुरुवार को उनकी पीठ में थोड़ी परेशानी थी. शुक्रवार को सुबह वो अच्छा महसूस नहीं कर रहीं थी. जब मैदान पर आईं तो थोड़ी असहज थीं फिट महसूस नहीं कर रहीं थी. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि जकड़न के कारण उन्हें दौड़कर रन लेने में दिक्कत हो रही थी.
इसके बाद उन्होंने योजना बनाई कि अब वो दौड़कर रन नहीं लेंगी बल्कि बड़े-बड़े शॉट्स लगाएंगी. फिर इसके बाद वो अपने इस योजना पर अमल करना शुरू कर दीं, और बड़े-बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर दी. जिसकी बदौलत न केवल भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़ा टारगेट सेट करने में सफल हो सकी. साथ ही हरमनप्रीत कौर भी रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो सकी.