महासमुंद. जिले के कोडार नाला पुलिया कांपा में 27 जुलाई को एक 20-21 साल के अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश मिली थी. उसके गर्दन में चोट का निशान था. युवक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर शव को वहीं छोड़ दिया गया था. लाश दो तीन दिन पुरानी बताई जा रहा थी. जांच के दौरान युवक के शव की पहचान भोला राम सेन भाठापारा तुमगांव निवासी के रूप में की गई. शुरूआती पड़ताल के बाद पता चला कि अज्ञात आरोपी द्वारा शव को पुल के उपर से नीचे गिराकर आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश की गई है.
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच टीम, थाना तुमगांव पुलिस को अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए निर्देशित किया गया. जिस पर से टीम द्वारा मृतक के परिवार एवं आस-पास के सदस्यों से पूछताछ की गई. इस दौरान क्राईम ब्रांच टीम को पता चला कि मृतक का गांव के किसी युवती से प्रेम संबंध था. और उसी युवती से गांव के 20 वर्षीय गजेन्द्र साहू बंगलापारा तुमगांव निवासी का भी प्रेम संबंध था.
यह भी पता चला कि 24 अगस्त को गांव में यादव परिवार में दशगात्र कार्यक्रम था. दशगात्र कार्यक्रम में गजेन्द्र साहू भी सम्मिलित होने तुमगांव आया था. वर्तमान में गजेन्द्र साहू देवेन्द्र नगर रायपुर के मनोज आटो सेंटर रायपुर में मेकेनिक का काम करीब 2-3 वर्षो से कर रहा है, और रायपुर में ही निवास करता है. 24 अगस्त को मृतक भोलाराम सेन के साथ अंतिम बार मोटर सायकल से जाते हुए गजेन्द्र साहू को देखा गया था.
इस जानकारी को आधार मानकर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा रायपुर से गजेन्द्र साहू को लाकर पूछताछ किया गया. पूछताछ में संदेही द्वारा अपराध करने से इंकार किया गया. लेकिन सख्ती के बाद वह टूट गया और उसने अपराध करना कबुल कर लिया.
गजेन्द्र ने बताया कि गांव की युवती से करीब 1-2 वर्ष से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. लेकिन मृतक भोलाराम सेन उस युवती के साथ छेड़खानी कर उसे परेशान करता था. इस बात की जानकारी युवती ने गजेन्द्र को दी थी. जिस पर पूर्व में भी गजेन्द्र ने मृतक भोलाराम साहू को युवती से छेड़खानी व परेशान नहीं करने के लिए समझाईश दी थी. लेकिन भोलाराम सेन नहीं माना.
बाद में आरोपी गजेन्द्र ने भोलाराम की हत्या की योजना बनाई. इस योजना के तहत आरोपी रायपुर से मोटर सायकल में तुमगांव पहुंचा. जहां वह गांव में आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुआ, उसके बाद उसने मृतक के सेलून में अपना मुण्ड़न कराया. फिर आरोपी अपने दो मित्रों के साथ मृतक भोलाराम को लेकर एक ही मोटर साइकिल से गांव से बाहर आ गया. बाद में चारों एच0ए0 53 पुलिया के पास पहुंचे. जहां आरोपी गजेन्द्र शौच के बहाने दोनों मित्रों और मोटरसाइकिल को छोड़कर भोलाराम को लेकर पुलिया के नीचे आ गया. यहां पर गजेन्द्र ने भोलाराम की गर्दन पर चाकू से जोरदार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिर गजेन्द्र वहां से भाग निकला. उसने जाते वक्त हत्या में उपयोग किये गये चाकू को अमावश मोड़ के पास तालाब में फेक दिया था.
बाद में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पहने हुये कपड़े खून लगा हुआ, घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटर सायकल, मोबाईल जप्त किया है. बहरहाल अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने गजेन्द्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.