The Crosby-Schøyen Codex: ईसाई धर्म की सबसे पुरानी किताबों में क्रॉस्बी-शोयेन कोडेक्स (The Crosby-Schøyen Codex) नामक किताब को गिना जाता है. दुनिया की सबसे पुरानी किताब की नीलामी लंदन में होगी. ऐसा माना जाता है कि यह किताब किसी ने 250 से 350 ईसवीं के आसपास एक ईसाई मठ में बैठकर लिखी थी.

कहां है नीलामी?

क्रॉस्बी-शोयेन कोडेक्स को लंदन में स्थित क्रिस्टी नीलामी घर द्वारा बेचा जा रहा है।नीलामी घर के मुताबिक, इस किताब की बिक्री 26 लाख डॉलर से 38 लाख डॉलर के बीच हो सकती है. इसका मतलब यह किताब 21 करोड़ रुपये से लगभग 32 करोड़ रुपये में बिक सकती है. क्रिस्टी के वरिष्ठ विशेषज्ञ यूजेनियो डोनाडोनी का कहना है, “यह किताब बाइबिल की 2 किताबों में सबसे पहला ज्ञात पाठ है.”

40 वर्षों में पूरी की गई यह दुर्लभ किताब

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यूजेनियो ने यह भी बताया कि इस किताब को 40 वर्षों में पूरा किया गया और इसमें 52 पन्ने हैं, जिन्हें प्लेक्सीग्लास (पन्नों सुरक्षित रखने वाला मजबूत प्लास्टिक) से संरक्षित किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि किताब के संरक्षण का पूरा श्रेय मिस्र की शुष्क जलवायु को जाता है. यूजेनियो ने बताया कि अभी क्रॉस्बी-शोयेन कोडेक्स की तरह तीसरी और चौथी शताब्दी की केवल कुछ ही किताबें बची हुई हैं.

1950 के दशक में मिली थी किताब

क्रॉस्बी-शोयेन कोडेक्स की खोज मिस्र में 1950 के दशक में की गई थी और इसे मिसिसिपी विश्वविद्यालय द्वारा अधिग्रहित किया गया था, जहां यह साल 1981 तक संभालकर रखी गई।इसके बाद साल 1988 में इस किताब को नॉर्वे के पांडुलिपी संग्रहकर्ता डॉ मार्टिन शोयेन ने खरीद लिया और अब उनके संग्रह की कुछ अन्य वस्तु के साथ इसे नीलाम किया जा रहा है।किताब की नीलामी आगामी 11 जून को नीलाम की जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H