रोहित कश्यप, मुंगेली– होली त्योहार पर शराबियों की भारी भीड़ शराब दुकान में उमड़ रही है. मुंगेली में तो शराब के लिए लूट मच गई है. आज दोपहर शहर के रेहुंटा स्थित दुकान में जैसे ही शराब से भरी एक वाहन पहुंची, शराब के लिए पहुंचे लोगों ने गाड़ी पर ही टूट पड़े.

इस बीच भारी भीड़ और शराब के लिए मारा मारी को देखते हुए दुकान संचालक गाड़ी से ही शराब बेचने लगे. वो भी बिना बिल पर्ची दिए. आबकारी विभाग के इन कर्मचारियों की मनमानी यही नहीं रुकता. और मौके की नजाकत को समझते हुए निर्धारित कीमत से अधिक दाम पर पैसे लेकर शराब बेच रहे हैं.

पुलिस बल की कमी से जूझते जिले की इस शराब दुकान में पर्याप्त बल मौजूद नहीं होने की वजह से भी यहां अफरा-तफरी का माहौल है. स्थिति ये है कि कोई बड़ी दुर्घटना घट जाए तो इससे इंकार नहीं किया जा सकता.

मामले की जानकारी मीडिया के द्वारा पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन को दिए जाने पर उन्होंने तत्काल पुलिस अधिकारियों को बल के साथ रवाना किया है. वहीं शराब दुकान में मची होड़ और यहां के अव्यवस्था को लेकर आबकारी विभाग के अफसरों से बात करने की कोशिश किए मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0n5fKRGpbT0[/embedyt]