मुंगेली। आखिरकार मुंगेली व्यापार मेले को लेकर लोगों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं. कल इसका रंगारंग शुभारंभ वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम में किया गया. इसका आयोजन स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी कर रही है. 13 से 18 दिसंबर तक यानि 6 दिवसीय मुंगेली व्यापार मेले का आयोजन किया गया है.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने 6 दिवसीय मुंगेली व्यापार मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जिले में व्यापार मेले का आयोजन ये साबित करता है कि मुंगेली जिला उद्योग और व्यवसाय के मामले में छत्तीसगढ़ का विकसित केंद्र है. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्ण दुर्गा बघेल ने कहा कि जिले में व्यापार मेले जैसे आयोजन से इस क्षेत्र के व्यापारियों के साथ-साथ बाहर से व्यवसाय करने वाले लघु उद्यमियों के लिए एक नया मंच मिल रहा है.
व्यापार मेले में पंचायत अध्यक्ष कृष्ण दुर्गा बघेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष प्रतिमा तरूण खांडेकर, जनपद उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह बघेल सहित जिले के प्रमुख कलेक्टर नीलम नामदेव एक्का, पुलिस अधीक्षक नीतू कमल मौजूद रहीं.
मुंगेली व्यापार मेले में आए अतिथियों का स्वागत स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने किया. अतिथियों ने आयोजन समिति को व्यापार मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं. सभी अतिथियों ने मेला स्थल पर लगाए गए क्राफ्ट बाजार, झूलाघर का भी निरीक्षण किया.
वहीं मेले के शुभारंभ के मौके पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के नृत्य संकाय एवं कत्थक नृत्य विभाग के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने नृत्य नाटिका चित्रांगदा की प्रस्तुति दी. ध्वनि एवं प्रकाश के अद्भुत मिश्रण के साथ कलाकारों के नृत्य नाटक ने लोगों का मन मोह लिया. इस नृत्य नाटिका के माध्यम से चित्रागंदा और अर्जुन के प्रेम कहानी को प्रदर्शित किया गया.
साथ ही स्वच्छता के संबंध में भी नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया. इस नृत्य नाटिका का निर्देशन, संगीत संयोजन आनंद कुमार ने किया.
इस मौके पर संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव,अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, धनराज परिहार, आकाश परिहार, राहुल कुर्रे, आशीष सोनी, विजय यादव, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, श्रेणिक पारख, निलेश केशरवानी,आशीष परिहार, सूरज मंगलानी, राहुल साहू, गौरव जैन, राघवेन्द्र सिंह, रामकिशोर सिंह, अनुराग सिंह, विकास जैन, नरेन्द्र राजपूत, देवेन्द्र सिंह, कोमल चौबे, अनीष जैन, गोलुकेश सिंह, स्वप्निल साहू, गिरिश सुधार, हरिओम सिंह,पप्पू शर्मा, विक्रम सिंह सहित सभी सदस्यगण उपस्थित रहे.
स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी के सचिव विनोद यादव ने कहा कि इस बार मुंगेली व्यापार मेला खास रहने वाला है. यहां देशभर के विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स के स्टॉल्स लगाए जाएंगे. वहीं हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. कई तरह के लोकनृत्यों की प्रस्तुति भी होगी. मुंगेली व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम और म्यूजिकल एंड डांसिंग नाइट का भी आयोजन होगा.