पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा– जिले के भूसारास घाट की टेकरी पर तैनात सीआरपीएफ-230वीं कंपनी ने कैंप में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के साथ सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय रिजर्व बल के जवान दंतेवाड़ा में वैसे तो नक्सली समस्या से निपटने के लिए तैनात है. मगर इसके साथ ही आदिवासी ट्राइबल जोन में तैनात सीआरपीएफ ग्रामीणों से बेहतर तालमेल और संबंधों को बनाए रखने के लिए सिविक एक्शन प्लान चलाकर ग्रामीणों से बेहतर संबंध बना रही है.

सीनियर कमाण्डेन्ट डब्लूआर जोसुआ के नेतृत्व में दंतेवाड़ा में तैनात सीआरपीएफ-230 बटालियन के सभी कैंपों में सिविक एक्शन प्लान चलाया जा रहा है. भूसारास कैंप में कमांडेंट पितबास पंडा भी पहुंचे हुए थे. जहां ग्रामीणों को निःशुल्क उपचार शिविर लगाकर दवाइयां बांटी गई. साथ ही मच्छरदानी, सोलर लालटेन, जैसे घरेलू उपयोग के समान बांटे गए. क्रिकेट, वालीबाल नेट, बैडमिंटन शटल कोक स्कूली छात्रों को बांटे गए.

मरीजों के उपचार के भूसारास पीएससी से आयुर्वेदिक डॉक्टर आरएस साकेत शिविर में मौजूद ग्रामीणों के उपचार के लिए पहुंचे हुए थे. सिविक एक्शन शिविर के तुरंत बाद सहायक कमाण्डेन्ट हर्ष यादव और मेडिकल टीम मोखपाल के कन्या पोटाकेबिन में पहुंचकर छात्राओं का परीक्षण कर दवाइयां बांटी. कार्यक्रम में छात्राओं को दवाईयां बांटने के लिए मोखपाल में नियुक्त नर्स और अधीक्षिका ने भी सहयोग किया.