कांकेर। राज्य स्तरीय टेनिस और क्रिकेट टीम (महिला/पुरुष) आज 18 अक्टूबर को मथुरा उत्तरप्रदेश रवाना होगी. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की महिला व पुरुष टीम का चयन राज्य स्तर पर खिलाड़ियों के कौशल के आधार पर किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश राज्य टेनिस क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय 6वीं राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता (महिला/पुरुष) 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2021 तक उत्तर प्रदेश के मथुरा में होने जा रही है.
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की महिला व पुरुष टीम का चयन राज्य स्तर पर खिलाड़ियों के कौशल के आधार पर किया गया है. जिसमें सबसे ज्यादा खिलाड़ी कांकेर, बिलासपुर, दुर्ग सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी शामिल है.
बीती रात सभी खिलाड़ी कांकेर के सिटी सेंटर के पास बस का इंतजार कर रहे थे जहां बस उपलब्ध नहीं होने की सूचना पर स्थानीय एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी खिलाड़ियों को रायपुर रवाना किया गया.
वहीं इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे खिलाड़ियों में काफी उत्साह और जोश दिखा उनका कहना है कि हम छत्तीसगढ़ के नाम को रौशन कर जरूर आएंगे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक