बलरामपुर। रामानुजगंज से गढ़वा रोड मुख्यमार्ग पर आजकल लोग लंबे जाम से परेशान हैं. यहां 10-10 किलोमीटर तक का लंबा जाम लग रहा है. ट्रकों की लंबी-लंबी कतारें दिख जाना यहां आम बात हो गई है.
दरअसल रामानुजगंज से लगी हुई है झारखंड राज्य की सीमा. छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर है भवरी गांव. इसके पास चेपचेपी नदी पर नए पुल का निर्माण किया जाना था. करीब 3 दिन पहले से यहां पुराने पुल को तोड़ने का काम किया जा रहा है. यातायात बाधित नहीं हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई.
वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मिट्टी की सड़क बनाई गई. लेकिन बड़ी-बड़ी और भारी-भरकम गाड़ियां इसमें जाकर फंस गईं. इसके बाद पुल के पास से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तक लंबा जाम लग गया. जाम इतना लंबा था कि वो रामानुजगंज से गढ़वा रोड मुख्य मार्ग तक पहुंच गया. जाम के कारण लगातार यातायात प्रभावित हो रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं.
लोगों का कहना है कि उन्हें आने-जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
लंबे जाम को लेकर यातायात प्रभारी विकास नारायण ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा कि यातायात की टीम लगातार व्यवस्था सुधारने में लगी हुई है, जल्द ही समस्या से निजात मिल जाएगी.