कानपुर। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को आंधी और बारिश की वजह से दिन का पारा 10 डिग्री लुढ़क गया है. वहीं शनिवार को भी कई स्थानों में वर्षा होने की संभावाना जताई जा रही है़. कानपुर समेत आसपास के शहरों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह आंधी के साथ बारिश हुई.
कानपुर में शुक्रवार को 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. यहां का तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. दो बजे से पहले तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस था, शाम चार बजे के आसपास लोगों को फिर से ठंड महसूस हुई. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी, अरब सागर व मध्य क्षेत्र से उठी हवाओं के टकराने से बुंदेलखंड क्षेत्र में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि बारिश 4 मिमी रिकॉर्ड की गई. शनिवार को यूपी के कानपुर समेत आसपास के शहरों में बारिश व तेज हवा चलने की संभावना है.रविवार को फिर से गर्मी और धूप का मौसम शुरू हो जाएगा.