प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. एक व्यक्ति का शव खेत में मिलने के बाद हड़कंप गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक कि पहचान प्रधान आरक्षक गेंदलाल मंडावी के रूप में हुई है. जो की 17 वीं बटालियन में पदस्थ था. मृतक पिछले 4 दिनों से लापता बताया जा रहा था. मृतक के हाथ-पैर पर चोट के निशान मिले है, जिससें हत्या की आशंका जताई जा रही है.

घटना भोरमदेव थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

भोरमदेव थाना प्रभारी ने बताया कि जब आज सुबह कुछ ग्रामीण खेत मे काम करने गए, तो उन्हें खेत में एक व्यक्ति का शव दिखा, जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

अन्य ख़बरों से रूबरू होने के लिए देखिए स्वराज एक्सप्रेस SMBC टाटा स्काई के चैनल न. 582 पर…