रवि गोयल, जांजगीर। कोरोना महामारी के बीच क्वारेंटाइन किए गए जिले के एक मजदूर की देर रात तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मौत के कारण का तत्काल पता नही चल पाया है. अधिकारियों का कहना है पीएम के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा.

जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला प्राथमिक शाला में बीरबल माहेश्वरी नामक मजदूर को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया गया था. वह गुजरात से कल लौटा था. बीती रात अचानक उसकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उसे एम्बुलेंस 108 के मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी भी सकते में आ गए हैं.

हालांकि अभी मौत की वजह की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कोरोना की आशंका से सभी भयभीत हैं. बता दें कि जांजगीर जिले से अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है.