आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार सवारियों से भरी जीप पलटने से एक महिला की मौत हो गई है. जबकि अन्य कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में था जिस वजह से यह हादसा हुआ है.
दरसअल यात्रियों से भरी जीप केशलूर दरभा जा रही थी. वाहन चलाते वक्त ड्राइवर अत्यधिक नशे में था. कई बार यात्रियों द्वारा ड्राइवर को गाड़ी की रफ्तार कम करने को कहा गया, लेकिन ड्राइवर ने नहीं माना और कामनार फारेस्ट नाके के पास गाड़ी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई. कई यात्री गाड़ी के ही नीचे दब गए जिसमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. कई लोगों को हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दरभा पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. गौरतलब है कि बस्तर में यह पहली घटना नहीं है जब नशे में धुत होकर वाहन चलाने से यात्रियों की अपनी जान गवानी पड़ी है.