अपने मीम्स से ज्यादा फेमस हुए पाकिस्तानी की नेशनल असेंबली के सदस्य और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन का निधन कराची में हो गया है. कराची स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी उनके चर्चे जमकर होते थे. इसकी वजह उनकी पर्सनल लाइफ की उथल-पुथल और उनके वायरल मीम थे. आह, आहाहा, वाह वाह वाह वाह वाला वायरल मीम में जो शख्स दिखता था वह आमिर लियाकत ही थे. 49 साल की उम्र में गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस लिया है.

देश छोड़कर जाना चाहते थे आमिर

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन के मौत की पुष्टि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता जमाल सिद्दीकी ने किया है. खबर मिल रही है कि आमिर की तबीयत उनके घर पर अचानक खराब हुई थी. जिसके बाद तुरंत उन्हें आगा खान यूनिवर्सिटी के अस्पताल में ले जाया गया. आगा खान यूनिवर्सिटी के अस्पताल ले जाने के बाद भी वो नहीं बच पाए. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. बता दें कि तीसरी पत्नी से तलाक के बाद आज ही वह पाकिस्तान छोड़ने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया.

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन के मौत जानकारी देते हुए जमाल सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें आमिर के एक कर्मचारी ने उनकी मौत की सूचना दी है. वहीं अस्पताल का कहना है कि आमिर की मौत की असल वजह उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगी. मीम्स के अलावा उनकी तीन शादियां, तीन तलाक भी चर्चा में रहे. इमरान खान की पत्नी पर की गई उनकी टिप्पणी भी चर्चा में रही थी.

इसे भी पढ़ें – घर में लड्डू गोपाल जी का विराजमान होना माना जाता है काफी शुभ, पूजन और सेवा का है बहुत खास महत्व, भोग लगाने से मिलेंगे ये फायदे …

अस्पताल जाने से किया था मना

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर लियाकत की तबीयत बुधवार रात को अचानक खराब हुई थी. लेकिन उन्होंने अस्पताल जाने से मना कर दिया था. गुरुवार को उनके कर्मचारियों ने उनके कराहने और चिल्लाने की आवाज सुनी थी. इसके बाद वह दरवाजा तोड़कर उन तक पहुंचे थे. आमिर लियाकत अपने कमरे में बेहोश पाए गए थे. उनके कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. आमिर लियाकत ने 2018 में इमरान खान की पार्टी ज्वाइन की थी. इसके बाद वह कराची से सांसद चुने गए थे.

आमिर लियाकत ने की थी तीन शादी

बता दें कि आमिर लियाकत ने तीन शादियां की थीं. दूसरी पत्नी तौबा अनवर से उन्होंने 2018 में शादी की थी. यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों के बीच फरवरी में तलाक हो गया. इस तलाक के 24 घंटे के अंदर ही फरवरी 2022 में उन्होंने तीसरी शादी कर ली थी. आमिर ने महज 18 साल की सैयदा दानिया शाह से निकाह किया था. लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल सकी.

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की तीसरी शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल सकी थी. पिछले ही महीने दानिया शाह ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. यह शादी तीन महीने भी नहीं चल सकी थी. दानिया शाह ने आमिर पर मारपीट के आरोप लगाये थे. तब दानिया ने कहा था कि आमिर ने मुझे तीन या चार दिनों तक एक कमरे में बंद रखा. उन्होंने मुझे समय पर खाना भी नहीं दिया.

पत्नी ने यह भी कहा था कि आमिर लियाकत शैतान से भी बदतर है. कहा गया था कि आमिर जैसे टीवी पर दिखते थे, वैसे बिल्कुल भी नहीं और शैतान से भी बदतर हैं. दानिया ने मेहर के तौर पर आमिर से 15 करोड़ रुपये, घर और गहनों की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें – इस दिन Vignesh Shivan की दुल्हन बनने जा रही Nayantara, शादी में तमिलनाडू के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल…

लीक हुआ था बेडरूम वीडियो

पाकिस्तानी नेता आमिर लियाकत का एक आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसे लीक करने का आरोप आमिर की तीसरी बीवी दानिया पर ही लगा था. आपत्तिजनक वीडियो के बाद कई तरह के सवाल भी उठे थे. कहा गया था कि इस वीडियो में लियाकत के बिस्तर पर ड्रग्स भी रखी दिखी थी. वीडियो वायरल होने के बाद लियाकत ने कहा था कि दानिया ने जो किया, वह निकाह जैसे पाक संबंध को तार-तार करने वाला है. उन्होंने निकाह की निजता और विश्वास तोड़ा है.

पुलिस कर रही मौत की जांच

वहीं कराची के ईस्ट डीआईजी मुकुद्दास हैदर ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है. पुलिस उनकी मौत के मामले की जांच कर रही है. मीडिया के मुताबिक पुलिस ने कराची के खुदादद कॉलोनी में स्थित उनके घर की भी तलाशी ली और जांच की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी चेक करेगी. आमिर लियाकत की मौत की खबर के बाद पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर राजा परवेज अशरफ ने सदन को शुक्रवार शाम पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.