सुरेंद्र जैन,धरसीवां. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते करंट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. धरसीवां क्षेत्र के सारागांव सबस्टेशन अंतर्गत बिजली के स्पार्किंग के चपेट में आने से प्रताप मरावी की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार प्रताप मरावी जिला बलौदाबाज़ार मानिक चौडी निवासी का निवासी था. जो कि दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा था. क्षेत्र में लगी बिजली की झूलती तारों के कारण आए दिन घटनाएं होती रहती है. रास्ते से जा रहे राहगीर के उपर बिजली की अचानक स्पार्किंग की लपटे उसके शरीर में पड़ने के साथ 11 हजार केबी के स्टेयतार पर करंट की चपेट में आ गया. आनन-फानन में घटना की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को दिया गया. मगर कई घंटों की देरी के बाद घटना स्थल पर पहुंचे. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों ने आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

घंटो देरी से पहुंची धक्काप्लेट 108

बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार प्रताप मरावी को उपचार के लिए अस्पताल तक ले जाने के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा 108 को फोन के माध्यम से सूचना दी गई. मगर खराब 108 कई घंटे दरी से पहुंची, जिसके कारण युवक बीचे रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक के शव को 108 वाहन के द्वारा उसके घर तक भेजा गया. घटना के बाद फौरन ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकिरियों को सूचना दी गई. मगर समय पर नहीं पहुंचे.

पहले भी हो चुका है हादसा

बिजली विभाग की लापरवाही से यह पहली घटना नहीं है. ग्रामीणों ने बताए कि बीते माह पहले बिजली स्पार्किंग के कारण एक लाइनमैंन की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को हुई इस घटना को स्थानीय युवकों को द्वारा फोन पर कैद कर लिया गया. ग्रामीणों ने बताएं कि स्पार्किंग से निकलने वाली चिंगरी दूर से देखी गई.

ग्रामीणों की समस्याओं को अनसुना कर रहे विभागीय अधिकारी

सारागांव के विद्युत सबस्टेशन क्षेत्र में बिजली विभाग की लावपरवाही के कारण आए दिन घटनाएं हो रही है. सबस्टेशन में शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी नहीं सुनते है. युकां नेता अंकित वर्मा ने जेऐई से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो, जेई का मोबाइल बंद था.