हेमंत शर्मा,रायपुर.राजधानी में दिव्य ज्योति राष्ट्रीय युवा सांसद के द्वितीय संस्करण का आज आगाज़ हुआ. यह आयोजन दो दिनों तक चलेगा. जिसमेंं आज विद्वानों में ख़ास चर्चा हुई जिसका विषय था, भारतीय शिक्षा प्रणाली की स्तिथि- सामर्थ्य एवं कमियां. बता दें कि ये आयोजन दिव्य ज्योति युवा संसद एक विद्यार्थी संगठन द्वारा कराया जा रहा है.यह एक ऐसा संगठन है जो कि अंध्र श्रद्धा निर्मूलन समिति के अंतर्गत पंजियनबद्ध है.
कार्यक्रम के मुख्य सलाहकार अभिमन्यु सिंह ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को देश के विभिन्न ज्वलंत विषयों के बारे में जागरूक करना तथा संसद की कार्यप्रणाली से युवाओं को अवगत कराना है. उन्होंने बताया कि इस दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में कल नितिन भंसाली शामिल होंगे. और कल का कार्यक्रम 2 सत्रों में होगा.
पांच समितियों का गठन..
ज्ञात हो कि अभिषेक मिश्रा की अध्यक्षता में संचालित इस युवा संसद में रायपुर, जबलपुर, इंदौर, बिलासपुर सहित भारत के कई शहरों के युवाओं ने भाग लिया. इस युवा संसद के मुख्य सलाहकार अभिमन्यु सिंह एवं महासचिव शुभम अग्रवाल हैं. इस संसद में पांच समितियों का गठन किया गया- (1), लोक सभा (2), स्टेकहोल्डर मीट, छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं भारतीय प्रेस. पहले दिन की समितियों में स्टार्ट-अप इंडिया, मुस्लिम-महिला के वैवाहिक अधिकार , छत्तीसगढ़ में अद्योगिक विकास का भविष्य, छत्तीसगढ़ आदिवासियों की दुर्दशा तथा महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों के निवारण जैसे ज्वलंत विषयों पर जमकर चर्चा हुई.
आरोप प्रत्यारोप के सिलसिलों के बाद कई सुझाव भी सामने आए. बता दें कि इस राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन दिव्य ज्योति युवा संसद एक विद्यार्थी संगठन द्वारा राजधानी के मैट्स यूनिवर्सिटी में कराया जा रहा है.जिनमें युवाओ सहित छात्र छात्राओं ने भाग लिया है. आपको बता दें कि आज उद्धघाटन समारोह में पार्षद अजीत कुकरेजा भी शामिल हुए. वही इस आयोजन के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.