कोरिया. बिना बताए बाइक ले जाने को लेकर सोनहत के ग्राम दसेरा में विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया. दरअसल गांव के कमलेश सिंह बिना बताए रामदेव नाम के शख्स की बाइक लेकर कहीं चला गया. बाइक नहीं मिलने से गुस्से से आगबबूला रामदेव इधर उधर अपनी बाइक को खोजने लगा । शाम को जब कमलेश बाइक से लौट रहा था तो रामदेव और उसके एक साथी की नजर उस पर पड़ी । इसके बाद दोनों ने कमलेश की पिटाई शुरू कर दी , इसकी आवाज सुनकर कमलेश के पिता रामफल बीच बचाव करने पहुंचा, तो आरोपी उस पर पिल पड़े और लाठी और लात घूसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई के चलते रामफल की दर्दनाक मौत हो गई ।
वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा है. महज बाइक को लेकर शुरू हुए इस विवाद में हत्या का रूप लेने से इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि आरोपियों को गिरफ्तार होने से लोगों ने राहत की सांस ली है ।