रायपुर। नया रायपुर स्थित IIM में आज दीक्षांत समारोह हुआ. जिसमें शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण छत्तीसगढ़ आईं. उन्होंने IIM के स्टूडेंट्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम आज एक चैलेंजिंग वर्ल्ड में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि छात्र सिर्फ जॉब के पीछे नहीं भागें, बल्कि ये भी देखें कि आप सोसायटी और देश के लिए क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आप जैसे ट्रेंड लोग देश को बेहतर गर्वनेंस दे सकते हैं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि चीन खुले मार्केट की अब बात करता है, जब अमेरिका जैसे देश बाहर की तरफ नहीं देख रहे. भारत भी अब अपने दरवाजे खोल रहा है. उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर में भी बहुत अवसर हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि केवल मैनेजमेंट में ही नहीं, बल्कि पब्लिक सेक्टर में भी अपनी सेवाएं दें. उन्होंने कहा कि एमबीए के बाद लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर काम करने का शानदार अवसर है. सीतारमण ने कहा कि सीएम रमन सिंह ने इसे शानदार तरीके से कर के दिखाया है.
बता दें कि दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बगैर गाउन के नजर आईं. हालांकि उनके अलावा सीएम रमन सिंह और बाकी ने गाउन पहना था.