दिल्ली सरकार और सुरुचि प्रकाशन द्वारा आयोजित ‘दिल्ली शब्दोत्सव’ का शुभारंभ हुआ. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शुरू हुए दिल्ली शब्दोत्सव में साहित्य, संस्कृति और वैचारिक विमर्श केंद्र में रहा. आयोजन में पुस्तकों का विमोचन, ओपन माइक और युवाओं की भागीदारी खास रही. शुक्रवार को इस फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, भारत ने जो वैदिक काल से लेकर डिजिटल यात्रा तक की ऐतिहासिक यात्रा तय की, उसका साक्षी ‘शब्दोत्सव’ बनने जा रहा है। ‘भारत अभ्युदय’ थीम रखी गई है। दिल्ली की नई सांस्कृतिक पहचान गढ़ने के उद्देश्य से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को तीन दिवसीय ‘दिल्ली शब्दोत्सव’ का भव्य आगाज हुआ. उन्होंने आधुनिकता और जड़ों के जुड़ाव पर जोर देते हुए इसे डिजिटल युग और वैदिक काल का अद्भुत समागम बताया.
दिल्ली शब्दोत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ हो चुका है। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित यह साहित्यिक और सांस्कृतिक उत्सव ‘भारत अभ्युदय’ थीम पर आधारित है। दीप प्रज्ज्वलन और वैदिक मंत्रोचार के साथ शुरू हुए इस उत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह समय भारत के ‘बौद्धिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण’ का है.
दिल्ली के संस्कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली की संस्कृति में घर कर रही देशविरोधी और धर्मविरोधी मानसिकता को रोकने के लिए यह शब्दोत्सव एक ‘वैचारिक सर्जिकल स्ट्राइक’ है. उन्होंने युवाओं (Gen-Z) को असली सनातनी बताते हुए दिल्ली को देश की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में पुनर्जीवित करने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि भले ही हम AI के युग में हों, लेकिन तकनीक को संस्कृति से जोड़ना अनिवार्य है. वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने नई शिक्षा नीति को चाणक्य की दूरदर्शिता से प्रेरित बताया.
तीन दिन के महोत्सव में 100 से ज्यादा स्पीकर्स पहुंच रहे हैं। 40+ पुस्तकों का विमोचन होगा, छह सांस्कृतिक कार्यक्रम और दो कवि सम्मेलन रखे जा रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर की 40 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा वैचारिक आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक है – दिल्ली का शब्दोत्सव। युवाओं के लिए ओपन माइक और किताबों का संसार इस उत्सव में न केवल दस महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन हुआ, बल्कि ‘ओपन माइक’ के जरिए युवाओं को अपनी बात लोकतांत्रिक ढंग से रखने का मंच मिला.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


