पवन दुर्गम. बीजापुर. नक्सलियों ने आज इन्द्रावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी रेंजर और फारेस्ट गार्ड को बेरहमी से जमकर धुनाई कर दी. इधर मामले की जानकारी मिलने पर जब लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने इस संबंध में विभागीय अधिकारी से बातचीत की तो उनका कहना था कि खबर मत चलाओ. हालाँकि उक्त अधिकारी ने नक्सलियों द्वारा पिटाई की बात को सौ फीसदी सच्ची घटना बताया है.

विभागीय अधिकारी ने आगे बताया कि नक्सलियों की पिटाई के बाद डिप्टी रेंजर आर.के. सिंह और फारेस्ट गार्ड मनोज समरथ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आदवाड़ा में वन विभाग द्वारा तालाब निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. नक्सलियों ने इस कार्य को रोकने फरमान भी जारी किया था.

नक्सल फरमान की अनदेखी करने से बौखलाये नक्सलियों ने डिप्टी रेंजर और फारेस्ट गार्ड की जमकर धुनाई कर दी. वही इस मामले में भैरमगढ़ SDOP से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक उनके पास नक्सलियों द्वारा मारपीट की कोई सूचना नही मिली है.