कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पॉयलट ने शुक्रवार को मादीपुर विधानसभा में एक व्यापक जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में चुनावी मौसम बताया. जनसभा को सम्बोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा, “5 तारीख को दिल्ली में नई सरकार के चयन के लिए चुनाव होना है, राजधानी होने के कारण यहां का चुनाव महत्वपूर्ण है. देश और राजधानी दिल्ली में महंगाई और बेरोजगारी बहुत बड़ी परेशानी है.”

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पुलिस ने की खास तैयारी; 6 लेयर की सिक्योरिटी, AI कैमरे, 15 हजार जवान, किले में तब्दील हुई दिल्ली

AAP पर लगाया आरोप

उनका कहना था कि “केन्द्र में मोदी जी और दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल ने लाखों करोड़ों रोजगार देने का झूठा वादा किया था. आज अपने चुनाव प्रचार में BJP और आम आदमी पार्टी इन मुख्य मुद्दों पर बात करने से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को पक्का करने और नई भर्ती करने वादा करने के बाद निजीकरण कर दिया.”

सचिन पायलट ने कहा कि “केजरीवाल ने दिल्ली के दलितों को धोखा दिया है और फिर एक बार फिर सफाई कर्मचारियों को मकान देने का जुमला फैंक कर दिल्ली के दलितों विशेष तौर पर बाल्मीकि समाज के लोगों को ठगने की रणनीति तैयार की है.”

केजरीवाल ने खुद को बताया ‘एक अकेला ईमानदार’, राहुल गांधी को बताया ‘बेईमान’, क्या यह पोस्टर AAP की एक सोची समझी रणनीति?

दिल्ली में 35 से 40 % दलित मतदाता हैं. केजरीवाल ने दलितों को 10 वर्षों तक सरकार चलाने के बाद भी कोई काम नहीं किया, इसलिए दलितों को वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है.

भष्टाचार के आरोपों पर BJP पर भी सवाल उठाए

सचिन पायलट ने जनता से समर्थन मांगने के अलावा अपने प्रतिद्वंद्वी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए और अरविंद केजरीवाल पर लगे कथित भष्टाचार के आरोपों को फिर से जनता को याद दिलाया.

उनका कहना था, “पिछले 11 वर्षों में अरविन्द केजरीवाल और BJP ने वादा किया था कि हम दिल्ली के हर मर्ज की दवा देंगे, लेकिन शराब घोटाला, शीश महल और राजमहल जैसे भ्रष्टाचार किया और अगर बाहर निकलकर सड़कों, पार्किंग, नशे, सुरक्षा, स्वास्थ्य, प्रदूषण, गंदगी को देखें तो दोनों ने राजधनी को खंडहर बना दिया है.