रोहित कश्यप,मुंगेली। प्रदेश भर में एक दिसंबर से धान खरीदी शुरु हो गई है. मुंगेली के 89 उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी जारी है. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने नवागांव वेंकट उपार्जन केंद्र में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर धान खरीदी शुरू की थी. जिला प्रशासन ने पैरा जलाने पर प्रतिबंध लगाया है यदि जलाया गया तो 2500 से लेकर 15 हजार तक का जुर्माना देना पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि जलाने से अच्छा पैरा को गौठान में दान करे.

पैरा जलाने से वायु प्रदूषण एवं अन्य दुष्प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने पैरा जलाने पर भी प्रतिबंध लगाया है. जिसका पालन कड़ाई से करने कहा गया है. वही जिला प्रशासन पैरा को लेकर एक अनोखी मुहिम चला रही है जिसका नाम है “धान किसान के, पैरा गौठान के” यानि पैरा दान को महादान बताया गया है. हालांकि इसको लेकर प्रशासन की ओर से कोई प्रेसर नहीं है यह पूरी तरह से दानदाता के स्वेच्छा पर निर्भर है कि वह पैरा दान करे या न करे.

जिला प्रशासन ने गौठानों में पैरा दान करने वाले किसानों को धान खरीदी में प्राथमिकता देने की बात जरूर कही है. जिसका आशय यह है कि पैरा दान करने वाले किसानों की धान की तौलाई व खरीदी बिना लाइन लगाए आसानी से की जाएगी.

इस संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कहा कि पैरा जलाने के दुष्प्रभावों को देखते हुए पैरा जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बाद भी कोई पैरा जलाता है, तो नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं कलेक्टर ने आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में गौठानो में पैरा दान करने की अपील भी की है.