Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद राजस्थान सरकार ने प्रदेश की सड़कों के मरम्मत के लिए 726.36 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से क्षेत्रवासियों के सड़कों पर आने जाने की राह आसान होगी। सरकार ने प्रदेश में सड़कों के निर्माण, मरम्मत और अपग्रेडेशन जैसे 71 विभिन्न कार्यों के लिए 726.36 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।
इन जिलों में ये काम होंगे
इनमें जयपुर में 9 कार्य, भरतपुर में 7, सीकर में 5, अलवर, बारां, सवाई माधोपुर और उदयपुर में 4-4, करौली, नागौर, पाली और हनुमानगढ़ में 3-3, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जालोर, झुन्झुनूं, बीकानेर और भीलवाड़ा में 2-2, जोधपुर, सिरोही, चुरू, राजसमंद, झालावाड़, बाड़मेर, बूंदी, अजमेर, दौसा और टोंक में 1-1 कार्य सहित कुल 71 निर्माण कार्य होंगे।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में सड़कों के ढांचों को मजबूत करने के लिए लिए स्टेट हाईवे, मेगा हाईवे, जिला सड़कों और ग्रामीण सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी क्रम में सीएम ने 2023-24 के बजट में सड़कों के निर्माण, अपग्रेडेशन वर्क की घोषणा की गई थी। इसी के अमल में यह स्वीकृति दी गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा