हकिमुददिन नासिर, महासमुंद. जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते जिले में बारिश के दिनों में कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर जिले के शहरी क्षेत्रों में स्थित शासकीय स्कूलों में बारिश की पानी निकासी की सुविधा नहीं है. जिसके चलते थोड़े ही बारिश में स्कूलों के परिसर में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है. ऐसा नहीं है कि विभाग इन सब से अनजान है, सब जानकारी होने के बाद भी विभाग फंड का आड़ लेकर पल्ला झाड़ रहा है.

तस्वीरों में दिखाई देख कर यह लग रहा होगा कि ये कोई तालाब है. लेकिन लबालब भरा बारिश का पानी किसी तालाब का नहीं बल्कि महासमुंद जिले के शासकीय स्कूलों के परिसर का है. जहां थोड़े बारिश में बारिश का पानी घुटने तक भर जाता है. ये तस्वीरें जिला मुख्यालय स्थित शासकीय हाईस्कूल, बृजराज पाठशाला और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की है. जहां बारिश का पानी परिसर में तालाब की तरह लबालब भरा हुआ है.

ये तस्वीरें महज एक उदाहरण है, ये हाल अमूमन जिले के पांचों ब्लॉक के शहरी क्षेत्रों में स्थित लगभग सभी शासकीय स्कूलों का रहता है. क्योंकि ज्यादातर स्कूलों में बारिश के पानी निकासी की कोई सुविधा नहीं है. हर साल मानसून के सीजन में इन स्कूलों का यही हाल रहता है और पूरे सीजन बारिश में बच्चों, शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बच्चे या तो परिसर में खेलते है या फिर परिसर में भरे गंदे पानी में खेलते दिखाई देते हैं. स्कूल के शिक्षक उच्च अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत करा चुके हैं, कभी उन्हें आश्वासन मिलता है तो कभी आबंटन देने की बात कही जाती है. लेकिन हकीकत यही है कि, स्कूलों के हाल सालों से जस का तस है.

जिले में शहरी क्षेत्रों में स्कूल तो स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यालय तक इन समस्याओं से अछूता नहीं है. जिला मुख्यालय स्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की छत से बारिश का पानी टपकते रहता है. कार्यालय के बाहर लबालब पानी भर जा रहा है, लेकिन यहां साहब भी बच्चों की तरह मजबूर है और अपना रोना रो रहे हैं. हालांकि शिक्षा विभाग के आला अधिकारी समय-समय पर बारिश से पहले मरम्मत कार्य के लिए राशि भेजने, मरम्मत निधि से खर्च करने के लिए निर्देशित करने की दुहाई देते हुए, फंड का आड़ लेकर पल्ला झाड़ लेते हैं.

जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 1280 प्राथमिक स्कूल, 490 मीडिल स्कूल और 185 हायर सेकंडरी व हाई स्कूल हैं. इनमें जिला मुख्यालय में 27 स्कूल शहरी क्षेत्र में आते हैं तो शेष ब्लॉक में भी कम से कम 20-20 स्कूल शहरी क्षेत्र में शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर स्कूलों में बारिश के दिनों में कुछ यूं ही हालात होता है. बारिश के दिनों में पानी निकासी की सुविधा नहीं कर पाना और हर साल स्कूलों को उनके हाल पर छोड़ देना शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.