शैलेश शुक्ला,कोंडागांव. एक शिक्षाकर्मी द्वारा जहर पीने की घटना से हड़कम्प मच गया है. इस शिक्षाकर्मी ने न सिर्फ जहर पीया बल्कि उसने आत्महत्या करने के लिए कांच के टुकड़े का भी सेवन किया. जिसके बाद शिक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक शिक्षाकर्मी का नाम सुकरु बघेल है जो कि मर्दापाल इलाके के पूसपाल ग्राम का रहने वाला था. जिसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कही जा रही है.
बता दें की 35 वर्षीय मृत शिक्षाकर्मी सुकरू राम बघेल जिले के नक्सल प्रभावित मर्दापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकापाल प्राथमिक शाला में पदस्थ था. जिसने बीती रात पुसपाल स्थित अपने निवास में जहर और कांच के टुकड़े का सेवन कर लिया. जिसके बाद उसे कोडागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनो को सौप दिया गया. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
बता दे कि उक्त शिक्षाकर्मी की दो पत्नियां है, जो कि आपस मे सगी बहने भी है. दोनों पत्नियों से शिक्षाकर्मी के तीन बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षा कर्मी के पिता की करीब 6 साल पूर्व माओवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
गौरतलब है कि शिक्षाकर्मी टेकापाल शाला में अकेला शिक्षक पदस्थ था. उसकी मौत से जहां एक ओर दो पत्नियों सहित तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं, तो वही दूसरी ओर टेकापाल शाला के बच्चो को पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नही रहा.