रायपुर. उत्तर भारत में हो रही भारी बर्फबारी का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. बर्फबारी के कारण छत्तीसगढ़ के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से घटकर न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. बिलासपुर का 4 डिग्री से घटकर 10 डिग्री न्यूनतम तापमान पहुंच गया है. वहीं सरगुजा और बस्तर संभाग में अगले 48 घंटे कोहरे रहने के आसार नजर आ रहे है.

वहीं पेण्ड्रा रोड और दुर्ग संभाग में शीत लहर के आसार दिखाई दे रहे हैं. अम्बिकापुर का तापमान 6.6 डिग्री के आप पास दर्ज किया गया है. जगदलपुर का तापमान 13.1 और दुर्ग का 8.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. आसमान में बादल छटते ही ठंड बढ़ गई है. पिछले दो दिन से छत्तीसगढ़ में ठंड बाकी दिनों के अपेक्षा ज्यादा पड़ रही है. वहीं सबसे ज्यादा ठंड अम्बिकापुर में पड़ रहा है.