बुरहानपुर, मोसीम तड़वी। अफगानिस्तान में तालिबानी संकट का असर अब भारतीय आम जनता पर भी पड़ रहा है। तालिबान के भारत से सामान के आयात-निर्यात पर रोक लगाने का असर यह हुआ है कि वहां से आने वाली चीजों के भाव आसमान छू रहे हैं। यही हाल मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में भी देखने को मिला है। बुरहानपुर का ड्रायफ्रूट बाजार इससे अछूता नहीं रहा है।

इसे भी पढे़ं : हनीट्रैप मामले में आरोपी अभिषेक और आरती दयाल को मिली जमानत, कोर्ट ने 50 हजार रुपए के मुचलके पर छोड़ा

बुरहानपुर के ड्रायफ्रूट्स व्यापारियों के अनुसार अफगानिस्तान से आने वाले आधा दर्जन से अधिक सूखे मेवे के दामों में 20 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक उछाल आ गया है। आने वाले दिनों में इन सूखे मेवे के भावों में और उछाल आने के आसार हैं। अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए सूखे मेवे के सप्लाय में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढे़ं : नीमच में आदिवासी युवक की मौत पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- MP अत्याचारियों का सूबा बन गया है

अगर तालिबान और भारत सरकार के बीच आयात-निर्यात रोक का समय अधिक बढ़ा तो यहां से आने वाले सूखे मेवे खाड़ी देश के रास्ते भारत पहुंच सकते हैं। जिससे इन सूखे मेवों के दामों में ऐतिहासिक उछाल की संभावना है। सबसे अधिक प्रभावित ड्रायफ्रूट्स अधिक बादाम, अंजीर, किशमिश, चिलगुजा, अफगानी बादाम, हींग हैं।

इसे भी पढे़ं : अजब MP का गजब सिस्टम: यहां ग्राम पंचायत सचिव ने 23 जिंदा लोगों को मुर्दा घोषित कर गबन किया 46 लाख, हितग्राहियों को नहीं मिली फूटी कौड़ी

कई ड्रायफ्रूट्स थोक व्यापारियों ने तालिबानी संकट का फायदा उठाते हुए अपने स्टॉक का जबरन भाव भी बढ़ा दिया है। इन कारणों से ड्रायफ्रूट्स व्यापारियों की बिक्री घट गई है। उन्होने सरकार से इस संकट से निपटने के लिए समस्या का हल निकालने की मांग की है.
वहीं ग्राहकों के जेब पर भी बड़ा असर पड़ा है.

दीपक कुमार ने कहा कि पहले हम 1 किलो ड्राई फूट्स ही लेकर जाते थे, लेकिन अफगानिस्तान और तालिबानी संकट के कारण अचानक ड्राई फूट्स के दामों में बढ़ोतरी हो गई है पहले हमारे जेब पर हल्का सा असर पड़ता था, लेकिन अब ड्राई फूट्स के दामों में बढ़ोतरी होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसे भी पढे़ं : राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने आदिवासी परिवार के साथ खाया खाना, किया ये वादा