रायपुर. प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, राजनैतिक पार्टियों ने सक्रियता तेज कर दी है. इसी क्रम में विपक्ष ने सत्ता पक्ष की कमी को गिनाना भी शुरु कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार अब अपने विदाई के दिन गिन रही है.

सरकार मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक भी 15 सालों से हो रही बैठकों की तरह रही, जनता के लिए पूरी तरह से अनुपयोगी ही रही है. चुनावी हथकंडे अपनाते हुये जनता को लुभाने के लिये बैठक की गयी है. छत्तीसगढ़ की जनता समझदार है. छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की आंधी चल रही है. छत्तीसगढ़ में वक्त है बदलाव का. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी. रमन सरकार के सारे हथकंडे जनता के सामने उजागर हो चुके है.

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा लाठी, गोली की सरकार अब जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह से खो चुकी है. भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि शासकीय एवं दन्त मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती पर रोक लगाकर सरकार ने यहां के योग्य उम्मीदवारों को उनके हक अधिकार से वंचित ही किया है. पिछले 15 वर्षों में सरकार से छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को मजदूर,  किसान,  छात्र,  युवा,  महिलाएं, व्यापारियों को निराशा हुई है.

बस्तर और सरगुजा को निराश किया,  अनुसूचित जाति,  जनजाति, पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग सभी वर्गों को निराश किया है. प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने रमन मंत्रिमंडल में लिये निर्णय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आने पर रमन सिंह को बैगा, कमार, अनुसूचित जाति, जनजाति की चिंता का दिखावा हो रहा है.

रमन सिंह की सरकार उस दिन कहां थी जब बैगा, कमार को रोजगार के तलाश में बाहर जाना पड़ा और वहां उनको बंधक बनाया गया. भाजपा सरकार से पूछा कि आखिर अनुसूचित जाति, जनजाति, बैगा, कमार को अभी तक उनके हक अधिकारों से वंचित क्यो रखा गया. 15 सालों से क्यों उन्हें चना और अन्य राशन सामग्री सस्ते दर पर उपलब्ध ना कराकर बैगा, कमार, अनुसूचित जाति, जनजाति को अभाव में जीने मजबूर किया गया.