सूरजपुर. जिले के ग्राम सोनगरा में बनारस मार्ग से लगा हाईस्कूल स्थित है. जहां शनिवार को छात्र-छात्राएं स्कूल आ रहे थे. इसी दौरान अचानक स्कूल परिसर में एक हाथी घुस आया. यह देख छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया. वे हाथी को देखकर शोर मचाने लगे. कुछ छात्र हाथी के पीछे-पीछे दौडऩे लगे.

इसी बीच शोर सुनकर हाथी स्कूल मैदान से होते हुए गांव की ओर निकल गया. इसके बाद गांव वालों ने एकजुट होकर गांव से लगे रावाडीह जंगल में इन हाथियों को खदेड़ दिया. हाथी के जंगल में पहुंचने के बाद ग्रामीणों सहित छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली.

https://youtu.be/1iC4qMwAxzc

नहीं पहुंचा वन विभाग का अमला
वही स्कूल परिसर में हाथी के घुसने की घटना को वन विभाग हल्के में लेता नजर आया. क्योंकि इस घटना की जानकारी लगने के बाद न तो वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचा और न ही कोई अधिकारी. वह तो समय रहते ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और स्कूल में घुसे हाथी को स्कूल से ही नहीं गांव से भी खदेड़ दिया. नहीं तो यहां कोई भी बड़ा हादसा भी हो सकता था.

रात में तोड़े 2 मकान व चट की फसल



बताया जा रहा है कि हाथी शुक्रवार की रात करीब 12 बजे कल्याणपुर से लगे ग्राम मजिरा में घुसा था। इस दौरान उसने बालगोविंद पनिका व मानसाय बरगाह का मकान तोड़ दिया। यहां से निकलकर हाथी गांव के ही भैयालाल राजवाड़े के खलिहान में मिसाई कर रखी गई धान व गन्ने को चट कर गया।

बनारस मार्ग पार कर पहुंचा था स्कूल के भीतर
वन विभाग द्वारा दल के इकलौते हाथी का नाम बूढ़ादेव रखा गया है। रात करीब 3 बजे हाथी ग्राम मजिरा से निकलकर ग्राम द्वारिकानगर पहुंचा. यहां से शनिवार की सुबह भंडारपारा होते हुए ग्राम सोनगरा के बैगापारा बस्ती में पहुंचा। लोगों का कहना है कि उसने बनारस मुख्य मार्ग क्रॉस कर स्कूल परिसर में प्रवेश किया था.