शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी आवास में निर्माण की गुणवत्ता को लेकर निगम कमिश्नर ने नाराजगी जताई है। सरकारी आवास में घटिया निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे निगम कमिश्नर ने फिनिशिंग तोड़कर इंजीनियर को असलियत दिखाई है।

निगम कमिशनर ने 12 नंबर स्कीम के MIG ब्लॉक प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इंजीनियर ने सरकारी आवास घटिया बिल्डिंग मटेरियल से बनाया है। कमिश्नर ने जूते से फिनिशिंग वर्क पर हल्का सा प्रहार किया तो टूट कर नीचे गिरने लगा। कमिश्नर ने एसई संतोष गुप्ता मौके पर ही जमकर फटकार लगाई। कमिश्नर ने इंजीनियर गुप्ता को चेतावनी दी कि 20 जून से पहले फिनिशिंग वर्क पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें। इस दौरान उनके साथ निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Read More: नगरीय विकास एवं आवास विभाग कमिश्नर का बड़ा एक्शन, 6 अधिकारियों को किया सस्पेंड

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read more: https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H