स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेटर्स को लेकर अक्सर ही सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर्स कुछ न कुछ ट्वीट करती ही रहती हैं, विराट कोहली को लेकर कई बार इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर ट्वीट कर चुकी हैं, और अब एक बार फिर से इंग्लैंड की एक महिला क्रिकेटर ने ट्वीट किया है, लेकिन इस बार विराट कोहली को लेकर ट्वीट नहीं किया है, बल्कि देश के एक और यंग स्टार अर्जुन तेंदुलकर को लेकर ट्वीट किया है। लेकिन ये जरूर आपको बता दें कि ये वही महिला क्रिकेटर है, जो कभी विराट कोहली को लेकर भी ट्वीट कर चुकी हैं, ट्वीट ही नहीं कर चुकी हैं बल्कि सोशल मीडिया पर खुलेआम शादी के लिए प्रपोज भी कर चुकी हैं।
जानिए कौन है ये खिलाड़ी
ट्विटर पर अपने नए ट्वीट से सुर्खियां बटोर रहीं ये क्रिेकेटर कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेट स्टार डेनियल याट हैं, जो विराट कोहली के बल्लेबाजी की बहुत बड़ी फैन हैं, और विराट कोहली को लेकर अक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्वीट करती रहती हैं, लेकिन अब इस बार इस महिला क्रिकेट स्टार ने विराट कोहली को लेकर ट्वीट नहीं किया है, बल्कि यंग स्टार अर्जुन तेंदुलकर को लेकर ट्वीट किया है।
अर्जुन को ट्वीट कर सुर्खियों में खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर दुनियाभर की नजर है, क्योंकि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है, और अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट में ही करियर बना रहे हैं जिसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसलिए अर्जुन तेंदुलकर पर सबकी नजर है, और अब जब अर्जुन तेंदुलकर को अभी हाल ही में एक बड़ी सफलता मिली है, जहां अर्जुन तेंदुलकर को भारतीय अंडर-19 टीम में जगह मिल गई है, अर्जुन तेंदुलकर को श्रीलंका में होने वाले दो, चार दिवसीय मैच के लिए अंडर-19 टीम में चुना गया है, जिसके बाद खुद सचिन तेंदुलकर भी काफी खुश नजर आए, अर्जुन की इस कामयाबी के बाद सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया, आईसीसी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अर्जुन तेंदुलकर के सेलेक्शन की खबर को शेयर किया है, और इसी पर इंग्लैंड की महिला क्रिकेट स्टार डेनियल याट ने भी रिप्लाई किया है, यस अर्जुन और उन्होंने साथ में इसे सचिन तेंदुलकर को भी टैग किया है।
अच्छे दोस्त हैं याट और अर्जुन
दरअसल अर्जुन तेंदुलकर और डेनियल याट काफी अच्छे दोस्त हैं, पिछले साल जब महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था उस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने नेट्स पर भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाड़ियों को गेंदबाजी की थी, और उन्हें प्रैक्टिस कराई थी, इस दौरान याट और अर्जुन तेंदुलकर के बीच अच्छी दोस्ती होने के संकेत मिले थे। इतना ही नहीं दोनों ने इस दौरान फोटो भी क्लिक कराई थी, और अब जब अर्जुन तेंदुलकर को अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में सफलता हासिल हुई है, अंडर-19 टीम में अर्जुन जगह बनाने में सफल रहे हैं तो डेनियल याट ने भी उन्हें ट्वीट किया है।