रायपुर. सरपंचों को फर्जी वर्क ऑर्डर जारी कर लाखों रुपए ठगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग में से एक आरोपी मासिक पत्रिका का संपादक है. आरोपी विकास कार्य स्वीकृत कराने के नाम पर सरपंचों से 10 प्रतिशत कमीशन लेता था. सरपंचों को विश्वास दिलाने के लिए फर्जी वर्क दिखाता था. आरोपियों ने 8 पंचायत के सरपंचों को ठगा था. इसकी जानकारी जब सरपंचों को हुई तो सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट लिखाई गई.

सरपंचों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. आरोपी द्वारा दिए गए बैंक खातों के दस्तावेज की जानकारी लिया और आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों को चिन्हांकित किया गया. इसके बाद पुलिस की एक टीम जांजगीर-चांपा में छापा मारकर आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस ने आरोपी में मनहरण चंद्रा पिता शिव प्रसाद चंद्रा उम्र 42 साल निवासी जैजैपुर, कैलाश खुंटे पिता शंकर खुंटे उम्र 27 साल निवासी नवापारा खुर्द थाना-सक्ति और जगदीश सुमन पिता महेश राम सुमन उम्र 32 साल निवासी ग्राम सिंघरा थाना माल खरौदा को गिरफ्तार किया.

आरोपियों ने मुंगेली व कबीरधाम के अलग-अलग ग्राम पंचायत के सरपंचों को उनके पंचायतों में विकास कार्य दिलाने का झांसा देकर अपना शिकार बनाए थे. आरोपी मनहरण चन्द्रा मास्टर माइंड है, जो स्वयं को मंत्रालय में बाबू के पद पर पदस्थ बताता था,. आरोपी मनहरण चंद्रा मासिक पत्रिका प्रखर वर्ड का संपादक है. बडे अधिकारियों के साथ पहुंच बताकर सरपंचों को अपने झांसे में लेता था, आरोपी मनहरण चंद्रा दोहरे हत्या, वाहन चोरी एवं आगजनी के प्रकरण में जेल जा चुका है.

मंत्रालय पंचायत संचालनालय के नाम पर फर्जी वर्क आर्डर दिखाकर सरपंचों को जारी किये थे, आरोपियों ने अपना फर्जी नाम और पता बताया था. सरपंचों से पैसा लेने के बाद अपने सभी मोबाईल नंबर बंद कर दिए थे. पुलिस ने बताया कि कंप्यूटर से स्केन कर मंत्रालय के नाम पर फर्जी वर्क आर्डर बनाते थे. सभी आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के निवासी है. आरोपियों के खिलाफ अब तक 8 सरपंचों से लगभग 12 लाख रुपए से अधिक ठगी की शिकायत मिली है. आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में धारा 419,  420, 467, 468, 34 का मामला दर्ज किया गया. अन्य शिकायतों पर अलग प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

आरोपियों ने इन सरपंचों को कार्य दिलाने के नाम पर ठगी की गई-

सुखचंद भास्कर, 3 लाख, जिलेंद्र डाहिरे 1 लाख, यशवंत चन्द्राकर 75 हजार, चेतन राम शिवारे 1 लाख 50 हजार, संतोष सोयाम लाख 20 हजार, मानिक लाल चन्द्राकर 75 हजार, लालाराम 70 हजार, जैत कुमार खाण्डेकर 01 लाख 60 हजार, अन्य पण्डरिया एवं मुंगेली के सरपंच.