रायपुर. ठाकुर प्यारे लाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा में संविदाकर्मी आनंद रघुवंशी ने अपने ऊपर भवानी शंकर तिवारी द्वारा लगाये गये सभी आरोपो को ​निराधार बताया है. आनंद ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत के दौरान बताया कि भवानी शंकर ने ये आरोप द्वेषपूर्ण भावना के चलते लगाए हैं. ज​बकि असल में ऐसा कोई मामला ही नहीं है.

आनंद रघुवंशी,संविदा संकाय सदस्य,पंचायत संस्थान निमोरा

आनंद ने बताया कि भवानी शंकर ने जो दस्तावेज दिये हैं वह आधे अधूरे हैं और उसमें कही भी शासन प्रशासन की ओर से उनकी नियुक्ति को फर्जी नहीं बताया गया है. आनंद का कहना है कि भवानी द्वारा उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है, जिससे उन्हे नौकरी से निकाल दिया जाये. आनंद ने इस मामले भवानी शंकर की शिकायत महिला एवं बाल विकास विभाग को भी की है क्योंकि शिकायतकर्ता भवानी इसी विभाग में वर्तमान में संविदा पर कार्यरत है.

मिली जानकारी के अनुसार भवानी शंकर पूर्व में पंचायत विभाग से उप संचालक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और उसके बाद शासन की ओर से भवानी को विभाग में ही संविदा पर रख लिया गया, लेकिन बाद में अनुशासनहीनता के चलते उनकी संविदा नियुक्ति समाप्त कर दी गई.

गौरतलब है कि पूर्व में भवानी शंकर तिवारी ने आरटीआई से मिले दस्तावेजों का हवाला देते हुए, आनंद रघुवंशी पर आरोप लगाया था कि ठाकुर प्यारे लाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान,निमोरा में आनंद की फर्जी तरीके नियुक्ति की गई है. जिसकी शिकायत भवानी ने पीएमओ से की थी और पीएमओ ने भी इस नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े किये थे. उसके बाद भी शासन द्वारा आनंद की नियुक्ति निरस्त नहीं की गई.