चंद्रकांत देवांगन.भिलाई. देश के प्रख्यात डायरेक्टर मधुर भंडारकर आच छत्तीसगढ़ के भिलाई पहुंचे हुए हैं. यहां आज उन्होंने संस्कार भारती नाट्य शाला के उद्घाटन समारोह शामिल हुए. इस दौरान उनसे जब पत्रकारों ने उनकी बनाई हुई फिल्मे पर बैन और विरोध के बारे में पूछा तो उनका दर्द छलक गया. मधुर ने कहा कि इंदू सरकार के विरोध के दौरान किसी भी बॉलीवुड के कलाकार या फिल्मकार ने मेरा साथ नही दिया. पर मैं सभी के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा. फिल्मो का विरोध करके राजनीति करके, बैन करने के लिए दबाव डालना सही नही है.
भंडारकर ने आगे कार्यक्रम में शामिल हुए छात्रों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में आने पर सफर कितना संघर्ष भरा है. और उसके लिए उन्हें किस तरह की तैयारियां करनी चाहिए, उनका कहना था कि हर प्रान्त में अलग अलग हुनर है और भिलाई में भी मुझे यह देखने को मिला.
इसके अतिरिक्त मधुर ने कहा कि मुझे इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि इंदू सरकार के दौरान कोई भी मेरे साथ खड़ा नही था. मैने उड़ता पंजाब, पद्मावत, अय दिल है मुश्किल के दौरान फ़िल्म की रिलीज रुकवाने का विरोध करते हुए सभी के साथ खड़ा था और आगे में इंडस्ट्री में उनके समर्थन में रहूंगा.किसी भी फ़िल्म या किताब को रिलीज़ होने से नही रोकना चाहिए ये इसमें बहुत लोगो की सालों की मेहनत,टैलेंट और पैसा लगा होता है. सेंसर से फ़िल्म पास होने के बाद फ़िल्म देखकर ही सही या गलत का फैसला लेना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे समेत तमाम लोग मौजूद रहे.