धार. किसानों को लेकर सरकार एक तरफ कई तरह के योजनाएं निकालती रहती है. लेकिन, फिर भी कई बार किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल पाता है. जिससे किसान अपनी फसल फेंकने या जलाने पर मजबूर हैं. ऐसा ही एक मामला धार जिले से सामने आया है. किसान स्वराज संगठन ने इसका एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कई क्विंटल लहसुन को सड़क में फैंक दिया गया है.
मध्य प्रदेश में लहसुन की कीमत अभी 20-30 रुपये किलो है. ऐसे में धार जिले के दसाई के एक किसान सुनील पाटीदार ने लहसुन की उपज का सही दाम नहीं मिलने पर अपनी लहसुन से भरी पूरी ट्रॉली सड़क पर फेंक दिया. वह 20 क्विंटल लहसुन लेकर इंदौर स्थित मंडी में बेचने गया था. किसान को मंडी में सही भाव नहीं मिला तो उसने गुस्से में सड़क किनारे लहसुन को फेंक दिया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
किसान को लहसुन की फसल के भाव नहीं मिले तो किसान ने उसे कचरे में फेंक दिया। यह वीडियो मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र का है। #kss pic.twitter.com/iFGht8GaK2
— Kisan Swaraj Sangathan (@KisanSwaraj_) January 9, 2022
इसे भी पढ़ें – कलेक्टर सिन्हा ने किसानों को किया आश्वस्त, बारिश में भी धान खरीदी नहीं होगी प्रभावित …
किसान सुनील पाटीदार ने बताया कि किसानों को मंडी में सही भाव नहीं मिल रहा है. उन्हें भी नहीं मिला इसलिए उन्होंने गुस्से में सड़क किनारे लहसुन फेंक दिया. किसान सुनील पाटीदार ने बताया कि उसके ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसका खर्च पूरा नहीं हो रहा था.
पाटीदार ने बताया कि एक बीघा में लहसुन की खेती करने पर 25 हजार रुपए का खर्च आता है. लेकिन मंडी में वह 500 रुपए क्विंटल के हिसाब से बिकी. ऐसे में नुकसान होने पर उन्होंने लहसुन फेंक दी. पाटीदार ने कहा की मैंने तीन बीघा जमीन पर लहसुन उगाया था और एक बीघा की फसल बेच दी थी. 3 बीघा में 60 हजार रुपए खर्चा हुए थे. लेकिन बेचने पर यह खर्च नहीं निकल रहा था.
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना की, इस खिलाड़ी के आगे नहीं खेलने की आशंका …
पाटीदार ने कहा कि ऐसे में किसान क्या करे. हम बहुत परेशान हैं. हम सरकार से यही चाहते हैं कि वह हमारे बारे में सोचे. सरकार कहती है कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, लेकिन कैसे करेंगे. अगर ऐसे ही किसान अपनी फसल फेंकता रहा तो आय दो गुनी नहीं और कम हो जाएगी. इसलिए सरकार से यही चाहते हैं कि सरकार किसानों के बारे में कुछ सोचे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक