कांकेर. घर पर निठल्ले बैठे पुत्र को कुछ काम करने की हिदायत देना एक बुजुर्ग बाप के लिए महंगा पड़ गया. पिता की डांट से गुस्साए बेरोजगार पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी पुत्र की तलाश शुरू कर दी है.

मामला कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के किरगोली गांव का है. पुलिस के मुताबिक 60 साल के प्रताप जुर्री अपने पुत्र राधेश्याम जुर्री को लगातार काम पर जाने की हिदायत देता रहता था. इस बात को लेकर अक्सर दोनों में तनातनी हो जाती थी. मंगलवार रात को भी पिता ने अपने पुत्र को काम करने के लिए कहा तो इस पर पुत्र आग बबूला हो गया और उसने अपने पिता की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी.इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

इस घटना के वक्त मृतक की पत्नी घर पर ही मौजूद थी. उसने गांव वालों को बताया कि उसके बेटे ने अपने पिता की डंडे से पीटकर हत्या कर दी है. ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया.एसडीओपी आकाश मरकाम और कोतवाली थाना प्रभारी द्वारिका प्रसाद श्रीवास ने मृतक की पत्नी का बयान दर्ज कर लिया है.

एसडीओपी आकाश मरकाम ने बताया कि प्रताप जुर्री और उसके पुत्र राधेश्याम के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.