रायपुर. शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे बाप-बेटे ने मिलकर मामूली विवाद पर एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी. घटना सरस्वतीनगर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार शराब भट्ठी में भीड़ के चलते शराब खरीदने की होड़ बढ़ गई. लोग शराब खरीदने लाइन में लगे हुए थे.

इसी बीच युवक शिव नायक ने लाइन तोड़ने की गुस्ताखी कर दी. इस बात से लाइन में लगे शराबी बाप-बेटे ने युवक को मौके पर ही दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला. आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद बेटा मौके से फरार हो गया है. सरस्वती नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुट चुकी है.