निशा मसीह, रायगढ़। शहर की सबसे बड़ी फैशन और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी होटल अंश इंटरनेशनल में आज से शुरू हो गई है. पीवी आर ईवेंट ने मिलान फ़ैशन एंड लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का दो दिनों के लिए आयोजन किया है. चूंकि शादियों का सीज़न शुरू हो चुका है, इसलिए इस प्रदर्शनी में वेडिंग कलेक्शन को हाईलाइट किया गया है. साथ ही शहरवासियों को दूसरे स्टाइलिश आउटफिट भी देखने को मिल रहे हैं.
इस प्रदर्शनी में बड़े-बड़े शहरों के फैशन डिजाइनयर भी शामिल हो रहे हैं. मिलान संस्था के द्वारा 50 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें वेडिंग से लेकर तमाम न्यू और रिफ्रेशिंग कलेक्शन देखने को मिलेंगे. इसमें काफी वरायटी की ड्रेसेज़ लोगों के लिए रखी गई हैं. इस कार्यक्रम की आयोजक कविता सेठिया ने बताया कि रायगढ़ में उनकी ये पहली प्रदर्शनी है. इसमें वेडिंग कलेक्शन के साथ-साथ समर और वेस्टर्न कलेक्शन, ज्वेलरी समेत कई चीजें लोगों को देखने को मिलेंगी.
इस इवेंट का डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस है.