स्पोर्ट्स डेस्क- खेल कोई भी हो भविष्यवाणी करने वालों की कमी नहीं रहती है, लेकिन जब बात फुटबॉल वर्ल्ड कप की हो तो यहां हर बार अपनी भविष्यवाणी को लेकर कोई न कोई चर्चा में जरूर रहता है, ऑक्टोपस पॉल तो सबको याद होगा ही, अपनी भविष्यवाणियों को लेकर ऑक्टोपस पॉल सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, और आज भी, जब भी, कहीं भी फीफा वर्ल्ड कप में किसी के भविष्यवाणी की चर्चा होती है तो ऑक्टोपस पॉल की भी चर्चा सुर्खियों में रहती है। इस बार रूस में हो रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप में एक बिल्ला चर्चा में है, और हर मैच से पहले भविष्यवाणी कर रहा है।
बिल्ले की पहली भविष्यवाणी सही
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में इस खास बिल्ले की पहली भविष्यवाणी सही साबित हुई है। इस बिल्ले ने मैच से पहले उद्घाटन मैच में रूस के जीतने की भविष्यवाणी की थी, और वो एकदम से सही साबित हुआ।
क्या ऑक्टोपस पॉल से आगे निकल पाएगा बिल्ला ?
बिल्ले की पहली भविष्यवाणी तो सही साबित हो गई, लेकिन क्या ये बिल्ला इस मामले में ऑक्टोपस पॉल को पीछे छोड़ पाएगा, ऑक्टोपस पॉल फीफा वर्ल्ड कप साल 2010 में अपनी भविष्यवाणियों को लेकर खासा सुर्खियों में रहा, पूरी दुनिया में इसके बारे में लोग जानने लगे, और जिस तरह की सटीक भविष्यवाणी ऑक्टोपस पॉल कर रहा था, उसे देखते हुए मैच से पहले लोगों की नजर भविष्यवाणी पर भी रहती थी, आपको बता कि ऑक्टोपस पॉल ने वर्ल्ड कप 2010 में 13 मैच में भविष्यवाणी की थी, जिसमें से फाइनल समेत 11 बिल्कुल सही साबित हुआ था। ऐसे में अब देखना ये है कि ये बिल्ला अपनी भविष्यवाणियों के चलते कितना सफल हो पाता है।
ये बिल्ला है खास
दरअसल ये बिल्ला बहुत खास है, इसे अकिलिस के नाम से भी जाना जाता है, अकिलिस ने एक खास अंदाज में रूस के जीतने की भविष्यवाणी की थी, दरअसल अकिलिस पहले दो देशों के झंडों के सामने बैठा रहा, और फिर आखिर में जाकर रूस के झंडे के सामने जाकर बैठ गया। और यहीं से अकिलिस के मुताबिक रूस के जीतने की भविष्यवाणी हो गई। और अपने पहले ही मैच में रूस जीतने में भी कामयाब रहा। अकिलिस नाम का ये बिल्ला रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के हर्मिटेज म्यूजियम में रहता है, अकिलिस सुन नहीं सकता है। लेकिन उसमें म्यूजियम की बाकी बिल्लियों के मुकाबाले एकाग्रता ज्यादा है। और उसमें चीजों की समझने की एक अलग ही झमता है।
पहले भी कर चुका है भविष्यवाणी
ऐसा नहीं है कि अकिलिस नाम का ये बिल्ला पहली बार भविष्यवाणी कर रहा है, इससे पहले भी ये बिल्ला भविष्यवाणी कर चुका है। इस बिल्ले ने साल 2017 में सेंट पीटर्सबर्ग में खेले गए कन्फेडरेशन कप के दौरान भी भविष्यवाणी की थी, जहां अकिलिस की चार में से तीन भविष्यवाणी एक दम सटीक थी, अब देखना ये है कि शुरुआत तो अकिलिसस की शानदार हुई है, अब पूरे टूर्नामेंट में इनकी भविष्यवाणी कितनी सटीक बैठती है।