शिखिल ब्यौहार, भोपाल। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर बनी फिल्म को मध्यप्रदेश में टक्स फ्री करने की मांग हिंदू संगठनों ने की है। संस्कृति बचाओ मंच और हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा- योगी पर बनी फिल्म MP में टैक्स फ्री हो। सीएम पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखें, सनातनियों को बल मिलेगा।

विश्व पूरे विश्व में उन्हें सराहा गया

कहा – योगी गोरखनाथ पीठ के पीठाधीश्वर और हिंदुत्व की अलख जगाने वाले हैं। योगी संत हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री का पद धारण किया। सनातन को लेकर किए कार्यों पर पूरे देश में नहीं विश्व पूरे विश्व में उन्हें सराहा गया। अपराधियों, विधर्मियों पर उन्होंने बुलडोजर चलाएं। लव जिहाद के खिलाफ आवाज बुलंद की। ऑपरेशन मजनू चलाया, धर्म की रक्षा के लिए कई अभियान चलाएं। सक्रिय भूमिका में रहे सनातन के लिए।

कांग्रेस जिला अध्यक्षों की 3 दिवसीय बैठकः होगी वन टू वन चर्चा, संगठन सृजन अभियान को लेकर असंतोष जारी,

मध्य प्रदेश शासन से मांग है इस फिल्म को टैक्स फ्री करें और मुख्यमंत्री से भी मांग है कि सभी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखने के जाए, ताकि जनता में संदेश जाए कि योगी आदित्यनाथ का जीवन क्या है। क्या संघर्ष क्या उन्होंने सनातन के लिए किया। सनातन धर्म के सभी अधिक से अधिक इन फिल्मों को देखें।

मौलाना शहाबुद्दीन के फतवे

फतवा जारी करना है तो जिहादियों खिलाफ करें, जो लव जिहाद कर हिंदुओं की बहू बेटियों माताओं के साथ जघन्य अपराध करते हैं। फतवा जारी करना मूर्खता है और रही बात फिल्मों की तो फिल्म सभी मुसलमान देख रहे हैं, लेकिन सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान की फिल्में क्यों देखते हैं। यही इस्लाम में फिल्में देखना हराम है तो सभी फिल्में हराम होनी चाहिए।हिंदुस्तान में रहना है तो वंदे मातरम कहना पड़ेगा और आपके फतवे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जिन्हें देखना है वह देखेंगे, भारत सनातन देश है हिंदुओं का देश है।

भगदड़ में मां को खोने वाली बेटी न्याय के लिए भटक रहीः फिरोजाबाद से सीहोर पहुंचा परिवार, 

कांग्रेस बोली-राजनीति छोड़ देना चाहिए

कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीपी शर्मा ने कहा- योगी समेत बीजेपी के नेताओं को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। योगी को मुंबई में जाना चाहिए, वहां फिल्मों में काम करें। उस नेता पर फिल्म बने जिन्होंने समाज और देश के लिए काम किया हो। योगी ने उत्तर प्रदेश में क्या किया यह भी जनता जानती है। रही बात टैक्स फ्री की तो ऐसी फिल्मों को टैक्स फ्री नहीं करना चाहिए। यदि मध्य प्रदेश सरकार योगी पर बनी फिल्म को टैक्स फ्री करती है तो एमपी के सभी मुख्यमंत्री पर बनी फिल्मों को उत्तरप्रदेश सरकार भी टैक्स से मुक्त करें।

Gwalior Crime: सिपाही को गोली मारकर लूट मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी बरामद,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H