धार. जिले की एक एल्युमिनियम कंपनी में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. कंपनी के कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस आगजनी से कोई जनहानि की सूचना नहीं है. फायर बिग्रेड के दो वाहन द्वारा आग बुझाई जा रही है है. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

पीथमपुर सेक्टर नंबर 1 की मान एल्युमिनियम कंपनी

जानकारी के अनुसार जिले के पीथमपुर सेक्टर नंबर 1 स्थित मान एल्युमिनियम कंपनी में अचानक लगी भीषण आग लग गई. कंपनी में धुएं के साथ अचानक आग की लपटें उठने लगी. आग लगने की खबर फैलते ही कंपनी के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. सभी जान बचाने सुरक्षित स्थान पर गए और कुछ कर्मचारी कंपनी से बाहर निकले. कंपनी प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस थाने और फायर बिग्रेड को दी. कुछ देर में दो फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई. तब-तक आग ने विकराल रूप ले लिया था.

कंपनी में एल्युमिनियम की रॉड बनती है

फायर कर्मचारियों ने पहले आग को आस-पास फैलने से रोका, इसके बाद कंपनी के भीतर लगी आग को बुझाने शुरू किया. आग की भयावहता का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि 8 दमकल वाहन का पानी खाली होने के बाद भी आग नहीं बुझी थी. बताया जाता है कि कंपनी के भीतर ज्वलनशील एल्युमिनियम होने के कारण आग तेजी से भड़की. कंपनी में एल्युमिनियम की रॉड बनाई जाती है. कंपनी में तैयार माल तक भी आग पहुंच गई थी. आग लगने का कारण पता नहीं चला है. वहीं इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.