कोरबा. भागवत कथा के दौरान एक पंडाल में आग लगने से भगदड़ मच गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर रवाना की गई हैं साथ ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है.

बताया जा रहा है कि इस भागवत कथा का आयोजन कोतवाली थाना क्षेत्र के एक निजी कांप्लेक्स में सांसद बंशीलाल महतो द्वारा कराया जा रहा है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. आग लगते ही यहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. आनन फानन में आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया. राहत की ​बात यह रही कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है और एक बड़ा हादसा टल गया.

मिली जानकारी के अनुसार पंडाल में लाईट व्यवस्था के लिए बड़ी मरकरी लाईट लगाई गई थी जिनमें से एक लाईट का कैपिसिटर कमजोर होने की वजह से जलकर ब्लास्ट हो गया. इससे पंडाल के एक हिस्से में आग लग गई.