मिनिसोटा. एक फायरफाइटर के लिए किसी की जिंदगी सबसे ज्यादा अहमियत रखती है और इस बात को जेरेमी ने साबित भी कर दिया है. जेरेमी अपनी शादी के दिन अपनी पत्नी को छोड़कर लोगों की मदद करने पहुंच गए. जेरेमी और क्रिस्टा की शादी के दिन एक एमरजेंसी कॉल आया का एक घर में आग लग गई है, इसके बाद जेरेमी सबकुछ छोड़-छाड़कर लोगों की मदद करने निकल गए. दोनों की ये कहानी इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही है.

जेरेमी और उनकी गर्लफ्रेंड क्रिस्टा ने अपनी शादी सेंट पॉल में फायर स्टेशन पर करने का फैसला लिया, जहां जेरेमी काम करते हैं. क्रिस्टा को लगा था कि उस दिन कोई एमरजेंसी कॉल आ सकती है और ऐसे में वो अपने पति को नहीं भेजना चाहतीं. फायर स्टेशन पर शादी होने से जेरेमी एमरेंजी की स्थिति में अपने साथियों को भेज सकते थे. जहां क्रिस्टा के ऐसे खयाल थे, वहीं किस्मत ने कुछ और ही सोच रखा था. दोनों की शादी के बाद जब सभी तस्वीरें खिंचवा रहे थे, तभी फायर स्टेशन पर एक एमरजेंसी कॉल आया. कॉल में बताया गया कि एक घर में आग लग गई है. वहां फौरन फायरफाइटर्स को भेजा गया, लेकिन जब दोबारा फोन आया कि आग भयावह है तो जेरेमी को वहां जाना पड़ा. क्रिस्टा ने कहा, ‘मैं उसे नहीं रोक सकती थीं. मैंने उसे कहा, जाओ और लोगों की मदद करो. मेरे पूरी जिंदगी मेरे पास रहेगा. उस दौरान उन लोगों को उसकी जरूरत थी.’  दोनों 1 सितंबर को शादी के बंधन मं बंधे थे. जेरेमी का कहना है कि क्रिस्टा की इस बात से उनका रिश्ता और मजबूत हो गया है. सोशल मीडिया पर सभी लोग जेरेमी और क्रिस्टा की तारीफ कर रहे हैं. जेरेमी, जिन्होंने अपनी शादी छोड़कर लोगों की जान बचाई और क्रिस्टा, जिन्होंने अपने पति के प्रोफेशन को समझा.